
ऑपरेशन जमीदोज के तहत जैसलमेर में पहली बार चला अवैध कब्जों पर बुलडोजर।

संवाददाता कोजराज परिहार
राजस्थान पुलिस के ऑपरेशन जमीनदोज अभियान के तहत जैसलमेर जिले में पहली बार कार्यवाही करते हुए भू माफिओ v अपराधियो द्वारा जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया गया।
इसको लेकर आज जैसलमेर पुलिस ने नगर परिषद की मदद से तोताराम की ढाणी पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।
इस कार्यवाही के दौरान जैसलमेर पुलिस एसपी धर्मेंद्र डूकिया व शहर कोतवाल सवाई सिंह मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आरएसी जवान व नगर परिषद दस्ता मौजूद रहे।
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि जिले में ऑपरेशन जमीदोज के तहत पहली बार कार्रवाई करते हुवे तोताराम की ढाणी में की गई है।
इस ऑपरेशन के तहत महिपाल सिंह हरसानी नाम के अपराधी के 2 बीघा जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया है महिपाल सिंह पर पांच मुकदमे दर्ज है।
इसमें मारपीट एससी-एसटी में चोरी आदि के मामले शामिल है फिलहाल वह जमानत पर बाहर है महिपाल सिंह ने तोताराम की ठानी में दो बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करके रखा था।
जैसलमेर जिले में ऐसे कई अपराधी है जिन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करने का काम जारी है जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर प्रभावित कब्जा करके रखा है उसे हटाने की आगे की कार्यवाही की जाएगी










