A2Z सभी खबर सभी जिले की

जगदौर निचलौल की स्वास्थ्य व्यवस्था देख हुए सिसवा विधायक नाराज

महराजगंज।

यह है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था देखकर सिसवा

विधायक भी हुए नाराज

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से सटे महराजगंज में चिकित्सा सुविधाओं का हाल !
सरकारी अस्पताल में विधायक के औचक निरीक्षण में खुली आम मरीजों से लूट खसोट की पोल !
फार्मासिस्ट द्वारा दी जा रही पर्ची के लिए 1 की जगह 2 रुपए लिया जा रहा था.

मरीजों को इलाज के बजाय बड़े अस्पतालों में रेफर किये जाने और मातृत्व लाभ का अनुदान नहीं मिलने की हुई शिकायत !
यह देख बौखलाए विधायक प्रेम सागर पटेल हुए नाराज.
कहा – DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूँ !
याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा- विधायक.
मिठौरा ब्लाक क्षेत्र स्थित जगदौर सीएचसी का मामला…

Back to top button
error: Content is protected !!