
महराजगंज।
यह है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था देखकर सिसवा
विधायक भी हुए नाराज
सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से सटे महराजगंज में चिकित्सा सुविधाओं का हाल !
सरकारी अस्पताल में विधायक के औचक निरीक्षण में खुली आम मरीजों से लूट खसोट की पोल !
फार्मासिस्ट द्वारा दी जा रही पर्ची के लिए 1 की जगह 2 रुपए लिया जा रहा था.
मरीजों को इलाज के बजाय बड़े अस्पतालों में रेफर किये जाने और मातृत्व लाभ का अनुदान नहीं मिलने की हुई शिकायत !
यह देख बौखलाए विधायक प्रेम सागर पटेल हुए नाराज.
कहा – DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूँ !
याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा- विधायक.
मिठौरा ब्लाक क्षेत्र स्थित जगदौर सीएचसी का मामला…