श्री गंगानगर राजस्थान के ग्राम पंचायत खाट लबाना में नशे की मार झेल रहे परिवारों पर अब एक बड़ी समस्या ने घेरना शुरू कर दिया है।गांव में चकरी गेम का परिचालन शुरू हो चुका है जिसमे युवा वर्ग मजदूर वर्ग अंपनी मेहनत का पैसा फसा कर अपने घर कैरियर को जोखिम में डाल रहे है।इस गेम में गरीब वर्ग लालच में आकर अपनी मेहनत का पैसा लगाकर पैसे की बरबादी कर रहा है।इस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है,जबकि राजस्थान में जुवे सट्टे और लॉटरी पर पूर्णतेय पाबंदी है,जबकि इस के विपरीत गांव में जुवे सट्टे नशे के बाद चकरी की गेम ने लोगो का जीवकोपार्जन पर बुरा असर डाल रही है,युवा वर्ग पूर्णतेया इस दलदल में फसता नजर आ रहा हैयादी प्रशासन द्वारा इस पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो हालत थोड़े समय में सामने होंगे ।नशे से भी इसका बुरा रिजल्ट आने वाला है।पहले एक फिर दो अब लगभग तीन चार जगह पर इस गेम का परिचालन शुरू हो चुका जिस से साफ हो रहा है की यदि प्रशासन को अवगत नही करवाया गया तो नशे से भी खौफनाक मंजर देखने को मिले गा।
हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की टीम इस भयंकर रूप गेम की लत का पर्दाफाश करे गए।और जल्द ही प्रशासन से कारवाही की मांग कर युवा वर्ग को बचाने के प्रयास करे गा।