A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जनपद में धान/बाजरा/ज्वार क्रय के संबंध में कार्यशाला/बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि जनपद में कुल 14 धान क्रय केंद्र संचालित है जिनमें खाद्य विभाग के 4, पीसीएफ के 8, मंडी समिति के 1 और भारतीय खाद्य निगम का1 क्रय केंद्र है। कामन धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल है। क्रय केंद्र प्रभारियों को क्रय नीति के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। निर्देशित किया गया कि धान रिजेक्ट न किया जाए, गत वर्ष के किसानों से संपर्क कर पंजीकरण कराया जाय। ग्राम चौपालों में पंजीकरण कैम्प लगाया जाय। अपर जिलाधिकारी वित राजस्व /जिला खरीद अधिकारी ने उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से पंजीकरण बढ़ायें। क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी केंद्र प्रभारी समय से केंद्र पर उपस्थित रहें, किसानों से अच्छा व्यवहार करें, भुगतान समय से करायें और बिला वजह उन्हें परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की कि किसान संगठनों के साथ बैठक करें, किसानों के बीच प्रचार -प्रसार करें तथा लक्ष्य पूरा करें। बाजरा के 5 क्रय केंद्र और ज्वार के 6 क्रय केंद्र संचालित है, जो 31 दिसंबर तक संचालित रहेगा। बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति क्विंटल है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, समस्त उपजिलाधिकारी, मंडी समिति के सचिव, ए आर कापरेटिव,पीसीएफ , एफसीआई के अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।

एडिटर नेन्द्रमणि मिश्र

वन्दे भारत लाइव न्यूज़ चैनल

जिला  चित्रकूट /सतना/ मैहर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!