➡लखनऊ – आज महराजगंज के दौरे रहेंगे सीएम योगी, सुबह 9.45 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM योगी आदित्यनाथ, महराजगंज के बाद सीएम गोरखपुर के लिए होंगे रवाना
➡लखनऊ – आज लखनऊ में होगा बड़ा धरना-प्रदर्शन, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश भर से छात्र होंगे लखनऊ में इकट्ठा, PET-2021 भर्ती पूरी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन, परीक्षा का रिजल्ट समय से जारी कराने की मांग, सुबह 10 बजे गोमती नगर कार्यालय पर प्रदर्शन
➡लखनऊ – निषाद पार्टी की कोर कमेटी की आज होगी बैठक, सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कोर कमेटी की बैठक, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय निषाद के साथ डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद, लखनऊ में संयुक्त तौर पर की जाएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
➡लखनऊ – बेटियों को साइबर अपराध, घोटालों से बचाने के लिए मुहिम, मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जा रहा जागरूक, ट्राई फोन घोटाला, डिजिटल गिरफ्तारी से बचाव के तरीके, सोशल मीडिया ट्रेडिंग घोटाला से जुड़ी दी जा रही जानकारी, बैंकिंग विवरण ठगी, केवाईसी से जुड़ी दी जा रही जानकारी
➡लखनऊ – लखनऊ की गाजीपुर पुलिस का बड़ा कारनामा, 7 साल से कम सजा वाली धारा में गिरफ्तारी की, लखनऊ के ACJM कुंवर मित्रेश कुशवाहा ने फटकार लगाई, लखनऊ पुलिस के विवेचक केशव झा को कोर्ट की नोटिस, अभियुक्त शुभेंद्र तिवारी को तत्काल जमानत दी गई, संविधान के आर्टिकल 21 का उल्लंघन हुआ- कोर्ट, 3 दिन में पुलिस कमिश्नर के माध्यम से कोर्ट ने तलब किया
➡लखनऊ – दुबई से नेपाल जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, काठमांडू में परमिशन न मिलने पर लखनऊ में लैंडिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से नहीं मिली थी परमिशन, 1.5 घंटे बाद परमिशन मिलने के बाद विमान रवाना, लखनऊ में लैंडिंग के दौरान यात्री विमान में बैठे रहे, फ्लाई दुबई एयरलाइंस के विमान की लखनऊ में लैंडिंग
➡लखनऊ – दाना चक्रवात का असर यूपी में दिखने के आसार, दक्षिण पूर्वी यूपी में आज बूंदाबांदी के आसार, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, गाज़ीपुर, जौनपुर में दिखेगा असर, आजमगढ़, प्रयागराज समेत कई जिलों में दिखेगा असर, 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी
➡गोरखपुर – विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, बेंगलुरु से गोरखपुर आ रहे विमान में बम की ख़बर थी, अकासा एयर की फ्लाइट QP 1880 में थी बम की सूचना, कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मिली थी सूचना,एक्स हैंडल पर विमान में बम होने की सूचना मिली थी,सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन, वायुसेना, प्रशासन सक्रिय हो गई, अधिकारियों के साथ बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर पहुंचा , फ्लाइट पहुंचने पर सवार 188 यात्रियों को बाहर निकाला गया, पूरे विमान की जांच की गई, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, बम की सूचना पूरी तरह अफवाह निकली
➡गोरखपुर – सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, 4 बजे भटहट के पिपरी स्थित आयुष विवि पहुंचेंगे, विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखें, सीएम योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे गोरखनाथ मंदिर, मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे रात्रि विश्राम, 26 की सुबह CM मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, गौ सेवा, पूजा-अर्चना के बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे रामगढ़ताल
➡अम्बेडकरनगर – दवा व्यवसायी से दो लाख की छिनैती का आरोप, बाइक सवार 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम , मेडिकल एजेंसी बंद कर घर जा रहा था व्यवसायी, घर से थोड़ी दूर पहले बदमाशों ने मारपीट कर छीना पैसे, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर कृष्णानगर कॉलोनी की घटना
➡अम्बेडकरनगर – भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद आज करेंगे नामांकन, नामांकन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कटेहरी के गोपालपुर बाग में करेंगे नामांकन जनसभा, 11 बजे होगी डिप्टी सीएम की नामांकन जनसभा
➡बुलन्दशहर – मंत्री ओपी राजभर कल बुलन्दशहर दौरा, इंडियन डेवलपमेंट सेंटर खुर्जा का करेंगे निरीक्षण, निरीक्षण कार्यक्रम से पहले विभागीय अफ़सर तैयारी में जुटे
➡आगरा – CGST इंटेलिजेंस की आगरा में छापेमारी, शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के यहां एक साथ छापेमारी, खुफिया महानिदेशालय दिल्ली,आगरा,जयपुर के अधिकारी शामिल, दिल्ली, आगरा, जयपुर के अधिकारी रेड में शामिल, सीबी चेंस,एपी ज्वेलर्स, बृज मोहन के यहां छापेमारी, 15 से अधिक ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, बड़े प्रतिष्ठानों से लेनदेन करने वाले भी जांच में शामिल, किनारी बाजार,चौबे जी का फाटक पर छापेमारी, जयपुर हाउस,नेहरू नगर समेत कई जगहों पर छापेमारी, 50 से 55 अधिकारी है छापेमारी में शामिल, बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, स्टॉक और बिलिंग संबंधी कागजात टीम ने खंगाले
➡दिल्ली – रुक नहीं रहा विमानों को धमकी मिलने का सिलसिला, अब एक साथ 85 विमानों को मिली धमकी, इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा उड़ानों को धमकियां मिली, अकासा एयर की उड़ानों को भी धमकियां मिली, जिसके बाद भारतीय विमानन सेक्टर हाई अलर्ट पर, अब तक 2 सप्ताह में 250 उड़ानों को धमकी मिली, अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई
➡दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिला, पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले, उमर अब्दुल्ला अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम से मिले
—————————————-