➡लखनऊ – आज 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित होंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोक भवन सभागार में आज 11 बजे होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ – सीएम योगी की आज होगी कैबिनेट की बैठक, बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर, आज शाम 4 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
➡लखनऊ – श्रद्धेय नेताजी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन, काव्य नमन’ मुशायरा एवं कवि सम्मेलन’ का आयोजन , मुख्य अतिथि अखिलेश यादव कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज शाम 4 बजे सपा पार्टी कार्यालय में आयोजन
➡लखनऊ – स्व.मुलायम सिंह यादव की जयंती आज मनाई जाएगी, जयंती के अवसर पर 5 स्ट्रेचर,5 व्हीलचेयर दान करेंगे, मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में दान किया जाएगा , मरीजों के तीमारदार को भोजन की व्यवस्था की जाएगी
➡लखनऊ – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की बड़ी बैठक आज, जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान को लेकर मुख्य सचिव की बैठक , प्रदेश भर के डीएम,कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे , प्रदेश में धान खरीद को लेकर भी समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव , हर घर नल योजना को लेकर भी मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा , लोकभवन सभागार में आज शाम 6 बजे मुख्य सचिव की वीसी
➡लखनऊ – अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन होगा, अवध प्रान्त की ओर से आज 2 बजे प्रेस वार्ता की जाएगी, जियामऊ विश्व संवाद केन्द्र में प्रेस वार्ता की जाएगी
➡लखनऊ – स्व.मुलायम सिंह के जन्मोत्सव पर होंगे फल वितरण, लखनऊ के सिविल अस्पताल में होगा फल वितरण, गरीबों मजदूरों, कमजोरों और मरीजों को फल वितरण, मुलायम यादव की समाजवादी मनाएंगे भव्य जयंती, मुलायम सिंह के जन्मोत्सव पर शुरू हुई तैयारियां
➡लखनऊ – भर्ती बोर्ड की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, सॉल्वर की मदद से 4 लोग बने सब इंस्पेक्टर, महिला समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज , यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने केस कराया दर्ज, हुसैनगंज थाने में भर्ती बोर्ड के इंस्पेक्टर ने कराया केस
➡लखनऊ – झांसी अग्निकांड मामले में आज सौंपी जा सकती रिपोर्ट, झांसी अग्निकांड में पड़ताल कर लौटी जांच कमेटी , कई डॉक्टर कर्मियों पर लटकी है तलवार, जांच टीम को कई तरह की खामियां मिली हैं, इस मामले में कइयों पर गाज गिर सकती है, अग्निकांड के बाद शासन ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी
➡देवरिया – बहुचर्चित निहाल सिंह हत्याकांड का मामला, सुरौली,मदनपुर पुलिस,SOG टीम के साथ हुई मुठभेड़, 2 अभियुक्त आशीष,अनुराग गुप्ता के पैर में लगी गोली, बदमाशों के पास से बाइक,पिस्टल,तमंचा कारतूस बरामद, मदनपुर क्षेत्र के मरकटिया गांव के पास हुई मुठभेड़
➡महोबा – एसडीएम सदर ने खाद की लूट को बताया निराधार, शासन द्वारा किसानों के लिए खाद भेजी जा रही है, आज सुबह से सभी केंद्रों से खाद वितरित होनी थी, अधिकारियों की देखरेख में बंटवाई जा रही है खाद, प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर सजग, सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने दी जानकारी
➡जालौन – स्टेट बैंक के लॉकर से आभूषण चोरी होने का मामला, 80 से 90 लाख रुपये के आभूषण चोरों ने किए पार, पीड़ित वकील ने लगाया जेवरात चोरी करने का आरोप, बैंक मैनेजर,अकाउंटेंट सहित अन्य बैंक कर्मियों पर आरोप, 1980 से पीड़ित कर रहा था SBI में लॉकर का संचालन, पीड़ित ने 13 अगस्त को लॉकर का किया था संचालन, पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग, उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित SBI की सिटी ब्रांच का मामला
➡बदायूं – MLA राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने सीएम से मुलाकात की, दातागंज विधानसभा के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की, लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की
➡दिल्ली – संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की आज बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक, आज दोपहर 12 बजे से BJP मुख्यालय विस्तार में बैठक, मंडल से प्रदेश अध्यक्ष तक के चुनाव की तारीख तय होगी, संगठन चुनाव को लेकर वर्कशॉप का किया जाएगा आयोजन, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री रहेंगे मौजूद, राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं
————————–