सहायक जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय का वीडियो वायरल,
जांच के लिए सागोर, धार,कुक्षी के दायित्वसे किए गए मुक्त
रिपोर्ट पवन सावले
धार जिला सहायक आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय विवादों से नाता रहा है। हाल ही में पीथमपुर चौपाटी पर चाय की दुकान पर अवैध शराब बिक्री की खबर पर वहां पहुंचकर अपशब्दों का प्रयोग किया और गाली गलौज करते हुए युवक को बाद में बिठाकर ले जाते हुए दिखाया उसे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहायक आयुक्त आबकारी धार श्री विक्रमदीप सांगर ने संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय मंडल सागोर को अपने वर्तमान समस्त दायित्व मंडल सागौर, धार एवं कुक्षी से मुक्त किया जाकर आगामी आदेश पर्यंत जिला आबकारी कार्यालय धार में संलग्न किया है।उक्त कार्यवाही 29 अक्टूबर को समाचार पत्र एवं वीडियो वायरल होने के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिला सहायक आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय पीथमपुर स्थित चौपाटी पर एक चाय की दुकान पर अवैध शराब बिक्री की खबर के पश्चात वहां पहुंचे और चाय बेचने वाले युवक लकी जायसवाल व योगेश जायसवाल
के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील गाली गलौज की और उसे अपने कालर पड़कर खींचते हुए वाहन में ले गए। इस दौरान उनके साथ कई आबकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
अपने कारनामो से विवादों में रहने वाले राधेश्याम राय का यह पहला मामला नहीं है, धामनोद व्रत के अंतर्गत उमरबन ने भी एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें यहां भी निलंबित किया गया था।हाल ही में तिरला ब्लॉक एक घटना अभी कहीं ना कहीं चर्चा का विषय रही। उसके बाद फिर जोड़-जोड़ तोड़ कर उन्होंने अपना निलंबन समाप्त करवा कर धार में पद स्थापना करवा ली। क्या शराब माफियाओ के चहते व वफादार राधेश्याम राय पर मुख्यमंत्री कोई संज्ञान लेंगे? या हर बार की तरह उक्त अधिकारी फिर बच निकलेगा और बेवजह अपनी दबंगई शराब माफियाओं के इशारे पर दिखाता