➡ लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,CM योगी की उपचुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां,आज दिल्ली के दौरे पर भी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी,
आज फूलपुर,सीसामऊ,ग़ाज़ियाबाद ,अलीगढ़ में रैलियां,भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे,सुबह 11 बजे फूलपुर विधानसभा में होगी जनसभा,दोपहर 1 बजे सीसामऊ विधानसभा में होगी रैली,दोपहर 3 बजे खैर विधानसभा में सीएम की रैली,4.30 बजे गाजियाबाद में सीएम योगी का रोड शो,आज शाम 6 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचेंगे CM योगी,ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का भ्रमण करेंगे सीएम,अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भी कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡लखनऊ-सीएम योगी ने झांसी में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मेडिकल कॉलेज के NICU की घटना दुखद- सीएम,दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद- मुख्यमंत्री,अधिकारियों को मौके पर बचाव कार्य तेज करने के निर्देश, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को सद्गति दें- सीएम योगी,घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले- मुख्यमंत्री योगी,सीएम योगी ने हादसे की जांच करने के दिए निर्देश,12 घंटे के भीतर मामले की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट,झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना दुखद- उपमुख्यमंत्री, दुर्घटना में कई शिशुओं के निधन की सूचना दुखद- मौर्य,प्रभु श्री राम घायल शिशुओं को जल्द स्वस्थ्य करें- मौर्य,दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें- उपमुख्यमंत्री.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट,झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना को बताया दुखद,मेडिकल कॉलेज में अग्निकाण्ड की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना- पाठक,घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना- पाठक,‘चिकित्सकों व अधिकारियों को बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश’.
➡झांसी-मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के बाद अफसरों का बयान,करीब 10.30 से 10.45 के करीब NICU में आग लगी- डीएम,वार्ड में शार्ट से आग लगने की आशंका जताई गई है- डीएम
कुल 10 बच्चों की जान गई है- जिलाधिकारी अविनाश कुमार,मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है- डीएम,कमिश्नर और डीआईजी करेंगे मामले की जांच- डीएम,आग लगने के बाद ज्यादातर बच्चों को बचा लिया- कमिश्नर ,घटना अंदर वाले आईसीयू में हुई- कमिश्नर विमल दुबे,राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है- डीआईजी, हादसे में 10 बच्चों की मौत हुई है- डीआईजी कलानिधि नैथानी.
➡झांसी-मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लेने पहुंचे डिप्टी सीएम,स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक संग प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी मौजूद,सरकार ने मामला गंभीरता से लिया है- ब्रजेश पाठक
हादसे में 10 बच्चों की दुखद मौत हुई है- उपमुख्यमंत्री,‘परिजनों के साथ मिलकर बच्चों को पहचाना जा रहा’, घटना की त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है- डिप्टी सीएम,पहली शासन स्तर दूसरी जिला स्तर पर होगी जांच- उपमुख्यमंत्री,तीसरी मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिए गए है,घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा- उपमुख्यमंत्री, लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- डिप्टी सीएमहर स्थिति में सरकार परिजनों के साथ खड़ी है- उपमुख्यमंत्री.
➡लखनऊ-चौक थाने से केस डायरी, आरोप पत्र गायब,कोर्ट में केस डायरी न पहुंचने पर उजागर हुआ था मामला,केस डायरी के 10 पेज और 25 पेज का आरोप पत्र से है गायब,अज्ञात पुलिस वाले के खिलाफ चौक थाने में केस दर्ज.
➡लखनऊ-पांच निजी अस्पतालों पर छापा, एक में ही मिला डॉक्टर,ठाकुरगंज के अस्पतालों में स्टाफ ही कर रहा था इलाज,बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में भी मिली लापरवाही
जांच के बाद सभी पांचों अस्पतालों को नोटिस दिया गया,सीएमओ की टीम ने पांच निजी अस्पतालों पर छापा मारा था.
➡लखनऊ-नेपाली बच्चे की मौत के मामले से जुड़ी खबर,मामले में विभाग ने जारी किया दूसरा नोटिस,ईवा अस्पताल ने नहीं दिए रिकॉर्ड तो संचालन पर लगेगी रोक,मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा नोटिस जारी किया.
➡ लखनऊ-एचसीएल के स्टोर से 3.19 करोड़ के रैम व प्रोसेसर चोरी,स्टोर में काफी संख्या में रखे कंप्यूटरों से प्रोसेसर व रैम चोरी, इनकी कीमती करीब 3.19 करोड़ रुपये बताई जा रही है
मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया,चक गंजरिया फार्म में है एचीसएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कार्यालय,कोविड के दौरान ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे थेचेक करने पर पता चला कि कंप्यूटर से रैम व प्रोसेसर गायब थे.
➡लखनऊ-टैक्स चोरी रोकने को रोज 7500 ई वे बिल की जांच,मामले की जांच में कुल 14 अधिकारी पर संदेह, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के अधिकारी शामिलबनारस व मुरादाबाद के भी अधिकारी शामिल हैं.
➡ बागपत-पुलिस सिपाही के पिता की गोली मारकर हत्या,रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने मारी गोली,पत्नी के सामने ही पति को मौत के घाट उतारा,
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की,पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया,बिनौली थाना क्षेत्र के माल माजरा गांव का मामला.
➡कन्नौज -लूट करने वाले बाइकर्स गिरोह का लुटेरा गिरफ्तार,पत्रकार, शिक्षक व एक अन्य के साथ की थी लूट,एक ही दिन में दिया तीन लूट की घटना को अंजाम, तिर्वा, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी.
➡कन्नौज-दो कारों का आपस में टकराई, 6 लोग घायल,हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,5 कार सवार फरुखाबाद जिले के रहने वाले है
कोतवाली अंतर्गत गुरसहायगंज फरुखाबाद रोड का मामला.
➡ कन्नौज- झूले में फंसकर किशोरी के घायल होने का मामला,किशोरी का लखनऊ में चल रहा इलाज, हालत में सुधार,एसपी के निर्देश पर तालग्राम थाना प्रभारी ने जाना हाल
शशिकान्त कनौजिया ने लखनऊ जाकर आर्थिक मदद की, तालग्राम थाना क्षेत्र माधवनगर मेले का मामला.
➡ लखनऊ-जियामऊ पेट्रोल पंप के पास हादसा,कार और ट्रक में हुई है जबरदस्त टक्कर,घायलों को पुलिस ने भेजा है हॉस्पिटल,थाना गौतम पल्ली क्षेत्र की घटना.
➡मऊ- बाइक टकराव के बाद हुई हिंसक झड़प का मामला,घोसी मामले में पीड़ित पक्ष की एफआईआर हुई दर्ज, 109, 3(5), 118(1) के तहत किया गया मुकदमा दर्ज,
FIR में बाइक टकराव के बाद चाकूबाजी का जिक्र, पीड़ित पक्ष की नाबालिक गवाह ने बताई घटना ,13 थानों की फोर्स सहित कमिश्नर व डीआईजी देर रात पहुंचे,
घोसी थाने पर आला अधिकारियों संग पुलिस फोर्स रही मौजूद .
➡आगरा -तीर्थ स्थल में बडे पैमाने पर गांजे की सप्लाई, गांजे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,पुलिस द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्रवाई ,बाह के तीर्थ बटेश्वर का मामला.
————————–