विश्व को शांति का संदेश केवल भारत दे सकता है-विधायक बालकृष्ण पाटीदार
*अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ *
खरगोन :- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह के निर्देशन में 11 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर व्याख्यान एवं गौ सेवक सम्मान पीजी कॉलेज खरगोन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
जो की खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक पाटीदार ने कहा कि दुनिया के कई देश युध्द की चपेट में हैं, सारी दुनिया की दृष्टि भारत देश की ओर है। दुनिया जानती है कि आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर रखने वाले एकमात्र भारत देश द्वारा विश्व को शांति का संदेश दिया जा सकता है। विधायक श्री पाटीदार द्वारा बताया गया कि नगर में बहुत जल्द गीता भवन की सौंगात मिलेगी, जहॉं पर शासकीय एवं अशासकीय आयोजन सम्पन्न किए जा सकेंगे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्न एवं गीता पूजन कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गायत्री परिवारजनो दुवारा रैली के रूप में गायत्री मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे । नार्मदीय ब्राम्हण समाज के आनंद मलतारे द्वारा गीताजी के 15वें अध्याय का सस्वर पाठ किया गया । गायत्री परिवार के संतोष पाटीदार द्वारा जीवन प्रबंधन हेतु गीता की अनिवार्य आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए गए । प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय खरगोन की ब्रम्हाकुमारी मनीषा बहन द्वारा गीता में वर्णित राजयोग की विधि आधार एवं प्राप्ति पर व्याख्यान दिया गया । गीता गंगा ट्रस्ट के जगदीश ठक्कर द्वारा गीता का मानस पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया गया ।
स्वामी गोविन्द देव गिरिजी महाराज द्वारा अनुप्रेरित गीता परिवार के शीतल भदौरिया ने गीता परिवार का परिचय दिया एवं इसी परिवार से जुडी महर्षि स्कूल की छात्रा अविशि एवं आरोही तारे द्वारा गीता के 12वें अध्याय का पाठ किया गया । प्रसन्न होकर अतिथियों एवं जनसमूहों ने छात्राओं का सम्मान किया। परशुराम बोर्ड के सदस्य राजेन्द्र परसाई, विश्व गीता प्रतिष्ठानम के रामेश्वर तिरोले, ईस्कान परिवार के डॉ. श्याम सुंदर महाजन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी द्वारा अपने विचार रखे गए।
कार्यक्रम में गौशाला संचालक, गौसेवक एवं गीताजी पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी रहे छात्रों का श्रीमद भागवत गीता भेंटकर सम्मान किया गया। गौरी देशमुख के नृत्य समूह द्वारा मधुराष्टकाम एवं श्रीहरिस्त्रोतम पर अपनी कत्थक प्रस्तुति से आमजन को भावविभोर कर दिया।
आयोजन स्थल पर चित्रकार पदमश्री विजय शर्मा की श्रीमद भागवत पुराण पर आधारित गुलेर लघु चित्र शैली की चित्र प्रदर्शनी लगायी गई जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के उदबोधन का प्रसारण किया गया। निमाड के संत श्री सियाराम बाबा को मौन धारण कर स्मरण किया गया। स्वागत भाषण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरगोन बी.एस.कलेश दुवारा दिया गया , संचालन अमित शर्मा एवं कार्यक्रम के समन्वय नीरज अमझरे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
प्रवीण यादव की खबर