A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसिंगरौली
Trending

साइबर अपराधों के विरुद्ध मोरवा पुलिस की पाठशाला

मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में साइबर अपराध एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान सेफ़ क्लिक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया।

साइबर क्राइम के विषय में जानकारी देते हुए निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराधियों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। विशेष रूप से अंजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स को रिसीव न करें और वन टाइम पासवर्ड किसी से भी साझा न करें। उन्होंने बताया कि आज की दुनिया पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है, ऐसे में टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना और सतर्क भी रहना बेहद आवश्यक है। साथ ही साइबर क्राइम के एक सबसे नए तरीके डिजिटल अरेस्ट के विषय में तफ्तीश से समझाते हुए उन्होंने छात्रों से कहा कि भारत की कोई भी जांच एजेंसी किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है, यह लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आपकी जानकारी एकत्रित करते हैं, और फिर उसके बाद आपको ठगने के लिए कॉल के माध्यम से आपको धमकाकर पैसे ऐंठते हैं। इसलिए ठगी करने वालों से पूरी तरह सावधान रहें। इस दौरान शिक्षकों समेत छात्र-छात्राओं ने अपने व अपने परिजनों के साथ हुई ऐसी घटनाओं को साझा भी किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के साथ मोरवा थाने का बल वहीं विद्यालय से प्रधानाचार्य, प्राचार्य और भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!