A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमहासमुंद

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, फेमस एक्टर एवं भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, फेमस एक्टर एवं भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन


महासमुंद/रायपुर :- छत्तीसगढ़ के छालीवुड फेमस कलाकार व बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने पर आकस्मिक निधन गरियाबंद में रविवार रात साढ़े 11 बजे हो गया. वे महज 42 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर महादेव घाट रायपुर के श्मशाम घाट में किया जाएगा. राजेश अवस्थी के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है. राजेश अवस्थी अमलीपदर (गरियाबंद) के रहने वाले थे और वे फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे।

बड़ी जिम्मेदारी पर पदस्थ रहे राजेश अवस्थी:-
राजेश अवस्थी कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके थे उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है. बीजेपी ने उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे. वे टूरा चाय वाला, मया 2, परशुराम, मया दे दे मया ले ले, मयारु बाबू, किरिया जैसे कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके थे।

भाजपा ने खोया समर्पित कार्यकर्ता किरण देव:-
राजेश अवस्थी के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने शोक जताया. उन्होंने कहा, आज हम सब बहुत दुखी है।
हमारी पार्टी के सिपाही, भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ के गौरव भाई राजेश अवस्थी का निधन समाचार मिलने से मन बहुत आहत है. हमने एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. परिवार जनों को इस भारी दुख को सहने की शक्ति मिले, ऐसी भगवान के चरणों में प्रार्थना है।

सनत कुमार दास
महासमुंद रिपोर्टर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!