
डॉ भीमराव अंबेडकर युवा समिति का बैठक संपन्न
कोन( सोनभद्र )विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती को मनाने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर युवा समिति नौडीहा कोन सोनभद्र के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया जिस मे कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद गुरु जी और संस्थापक जवाहिर प्रसाद भारती क्षेत्र पंचयात सदय एवं उपस्थित पदाधिकारी और ग्रामीण लोगो के द्वारा अपना अपना बिचार व्यक्त किया गया की इस कार्यक्रम को कैसे भव्य रूप से मनाया जाये बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित विमलेश कुमार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य निगाई, अनुज कुमार कनौजिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रॉबर्ट्सगंज, रामसकल गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि नौडीहा, विनोद गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि निगाई,प्रमोद यादव, बाबू लाल यादव समाजसेवी,रामबहादुर त्यागी आकाश भारती विकलेश भारती छोटे लाल भारती आनन्द भारती आदि लोग उपस्थित रहे





