
अजीत मिश्रा
देवरिया उत्तर प्रदेश
⭐चोरी के 85000 हजार बरामद कर जीआरपी कर गई हजम सिपाहियों ने चोरों से खूब खाया बकरा⭐
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर कैमरे के सामने एक दू कान का काउंटर तोड़ चोरो ने चोरी का घटना को अंजाम दिया जिसमें 85000 नगद ,तीन मोबाइल चोरी कर फरार हो गए मजे की बात यह रही जो मोबाइल चोरी हुई थी इस मोबाइल से यूपीआई द्वारा 13500 ट्रांसफर कर लिया गया और पुलिस ने तहरीफ मिलते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर ली । प्लेटफार्म पर जीआरपी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्वक निभाती है लेकिन चोरी हो जाने के बाद मुकदमा भी दर्ज हुआ और पांच आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया और 85000 रुपया और तीन मोबाइल एंड्राइड चोरों से बरामद भी कर लिया गया लेकिन जीआरपी पुलिस 85000 हजम कर मोबाइल द्वारा 13500 यूपीआई द्वारा ट्रांसफर किया गया था वह पैसे को दिखाकर 850000 रूपये।
हजम कर गए इसमें तीन सिपाही सलिप्त रहे अच्छी भूमिका निभाएं उचित मूल्य लेकर मुख्य तीन आरोपियों को भी छोड़ दिया और ना इस घटना में पूरी तरह से तथ्यों को छुपाया गया अधिकारियों के संज्ञान में न जाए इसके वजह से विज्ञप्ति भी उजागर नहीं किया गया। इस घटना में तीन सिपाही चोरों के सहयोग करने में पूरी भूमिका निभाई है। इस तीन जीआरपी पुलिस के सहयोग से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर भी चलाए जाते हैं ।
जिनसे उचित मूल्य लिया जाता है और यह अवध वेंडर देवरिया से बिहार के तरफ जाने वाली ट्रेनों पर तीन सिपाहियों को सहयोग से शराब की तस्करी करते हैं और स्वयं इनकी बागडोर तीन सिपाही संभालते हैं यह जीआरपी पुलिस के तीन जवाब सिपाही अवैध कामों में पूरी तरह संलिप्त हैं जल्द ही उनका नाम भी उजागर किया जाएगा।