A2Z सभी खबर सभी जिले की

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा बिपार्ड गया तथा आई आई एम बोधगया मे बनाये गए अस्थायी थाना का औचक निरीक्षण किया गया l

#खेलोइंडियायूथ_गेम्स_2025 के सफल संचालन और उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गया पुलिस लगातार सक्रीय है। इसी क्रम में आज दिनांक 05-06.05.2025 की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा बिपार्ड, गया तथा आईआईएम बोधगया में बनाए गए अस्थायी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो और सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ करें। इसके साथ ही, वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, जिससे वे और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि खेल आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को सहज, सुरक्षित और उत्कृष्ट अनुभव मिल सके।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!