A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पावर आफ पेंसिल प्रतियोगिता में केडी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

शाहगंज जौनपुर,जेसीआई शाहगंज संस्कार के जूनियर जेसीआई विंग ने 14 /05/ 2025 दिन बुधवार को केडी इंटर कॉलेज खेतासराय में पावर ऑफ पेंसिल कार्यक्रम के तहत ड्राविंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया l यह कंप्टीशन जूनियर व सीनियर दो वर्गों में विभाजित करके कराया गया। सीनियर वर्ग में लगभग 27 बच्चों ने तथा जूनियर वर्ग में 23 बच्चों ने प्रतिभाग किया l जिसमें सीनियर वर्ग में मोहम्मद ईजा़न ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि कुमारी रोशनी द्वितीय एवं अनुष्का प्रजापति ने तृतीय खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
जुनियर वर्ग में शालू मौर्या को प्रथम मानशी मोदनवाल को द्वितीय एवं राजश्री सोनकर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है असफलताएं हमें यह बताती है कि आपके कार्य में कुछ तृटि है आप उसे पूरे मनोयोग से करने की कोशिश करिए।उन्होंने इस तरह के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की महत्ता तथा जेसीआई के कार्यों को भी विद्यालय परिवार के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना पूरे विद्यालय परिवार ने की l
के डी विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर नीरज कुमार सोनी ने कहा कि मैं पूरे जेसीआई संस्कार परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम करने के लिए मेरे विद्यालय का चयन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता, सचिव जेसी मिनाज इराकी, जेसी डॉक्टर नीरज सोनी ,जेसी अब्दुरहमान व जेसी अविनाश सहित पूरा जेसी परिवार उपस्थित रहे l

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!