
धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर- देश का पांचवां और मधयगोतीर्थ श्री गोपालकृष्ण गौशाला धाम खूंटपला में ग्यारह दिवसीय श्री कामधेनु सुरभी महायज्ञ व श्री राधाकृष्ण भगवान प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। स्थानीय मां कलिका माता मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पूरे ग्राम का भ्रमण कर आयोजन स्थल श्री गोपालकृष्ण गौशाला धाम खूंटपला पहुंची जहां सर्वप्रथम गौमाता का पूजन किया गया। कलश यात्रा में सबसे आगे सुसज्जित गौमाता चल रही थी वहीं बैंड बाजे पर भजनों की धुन पर युवा नृत्य करते हुए कलश यात्रा की अगवानी कर रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या ने महिलाएं , युवतियां सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी वहीं महामहोत्सव के यज्ञाचार्य पंडित हेमंत शर्मा बिड़वाल , श्री राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी , महायज्ञ के प्रमुख यजमान सुसज्जित रथ पर सवार थे। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ ही ग्यारह दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ। उक्त आयोजन को लेकर गौभक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे , बुजुर्ग , महिलाएं , युवतियां सभी धार्मिक रंग से सराबोर थे। यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।