
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में एनसीसी ए सर्टिफिकेट का वितरण प्रधानाचार्य डॉक्टर कृपा रानी शर्मा एवं रोहट के भामाशाह एवं लोहा उद्योग व्यवसायी ईश्वर बिश्नोई के सानिध्य में वितरण किया गया I प्रधानाचार्य ने बताया कि एनसीसी ए सर्टिफिकेट 2 वर्ष के प्रशिक्षण जिसमें कैडेट को मैप रीडिंग फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट वेपन ट्रेनिंग आर्मी ऑर्गेनाइजेशन एवं एक वार्षिक कैंप सफलता उपरांत इन कैडेट को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया स्थानीय विद्यालय कि यूनिट 6 राज बटालियन जोधपुर हेडक्वार्टर के कमांडिंग आफिसर कर्नल आनंद शाह के निर्देशन में संचालित हो रही है संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के ए एन ओ मोहम्मद उमर शेख ने ड्रिल एवं मार्च पास्ट इत्यादि विषयों की प्रशिक्षण दिया इस वितरण कार्यक्रम के पश्चात कैडेट ने विद्यालय परिसर में पधारोपण किया एवं पर्यावरण के अपने उत्तरदायित्व के रूप में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण किया कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रसली भाटी व्याख्याता हेमलता व्याख्याता संगीता बिश्नोई पीटीआई पूजा व्याख्याता सरोज सरोज राजपुरी वरिष्ठ शिक्षिका नीना शर्मा वरिष्ठ अध्यापक गंगाराम चौधरी लैब तकनीशियन सुनील सोलंकी लैब टेक्नीशियन निखिल कुमार इत्यादि ने सहयोग किया