
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें एडमिन ऑफिस एवं चिकित्सालय परिसर की सफाई श्रमदान के माध्यम से की गई। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह के मार्गदर्शन में डॉ. धीरज शुक्ला, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग छात्र-छात्राएँ, आउटसोर्स एजेंसी के कर्मचारी विशाल विश्वकर्मा, ऋषभ दुबे, सोनू चुटीले सहित हाउसकीपिंग स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने कहा कि “स्वच्छता उत्सव शासन द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिस स्थान पर हम रहते हैं वहाँ की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ वातावरण से बीमारियों का खतरा कम होता है और समाज स्वस्थ रहता है।” बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर संदेश दे सकते हैं। महाविद्यालय परिवार की यह पहल समाज को प्रेरित करने वाली है।” स्वच्छता उत्सव 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर आगामी 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जनभागीदारी और श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान संचालित किए जा रहे हैं।




