
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा सगमा प्रखंड अंतर्गत एनएच-ऊंचालिस स्थित बिलासपुर बाजार में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। महज डेढ़ माह के अंदर दूसरी बड़ी चोरी की घटना ने पूरे बाजार में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे चोरों का मनोबल और भी बढ़ता दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व इसी बाजार में गुड़ व्यवसायी अरविंद गुप्ता की दुकान में चोरों ने ऊपर का टीन शीट काटकर लगभग दो लाख रुपये चोरी कर लिए थे। ठीक उसी तरीके से एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बार निशाना बना अमित कुमार मेहता का सीएसपी केंद्र।
सीएसपी संचालक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर सगमा प्रखंड स्थित अपने गांव मकरी चले गए थे। रविवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला। ऊपर देखा तो टीन का शिटा कटा हुआ था। काउंटर की जांच करने पर उनका लैपटॉप और सीएसपी संचालन के लिए रखे गए चालीस हजार रुपये गायब थे। इतना ही नहीं, सीएसपी से सटी उनके पिता की लोहे की दुकान का काउंटर तोड़कर पंद्रह हजार रुपये भी चुरा लिए गए। लगातार हो रही चोरी से बाजार के दुकानदारों में भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और घटना का उद्भेदन करने की मांग
सभी व्यापारियों सुनील कुमार, ब्रजेश राय, बचनू जायसवाल, रणधीर जायसवाल, सैलेंद्र जायसवाल, उमेश चंद्रवंशी, योगेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. बिनोद कुमार, औषध प्रसाद गुप्ता, लाल बहादुर कुशवाहा, अरविंद गुप्ता सहित कई लोगों का नाम शामिल है।








