
बैरिया।तहसील क्षेत्र के उत्तरी दीयरांचल के गोपालनगर मल्लाह बस्ती में शनिवार की दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग एक दर्जन झोपड़ियां राख हो गईं,जिससे सात परिवार बेघर हो गए।वहीं इस ठंड में अग्निपीड़ित खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हो गये।ऐसे में जानकारी मिलने पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने रविवार की तड़के सुबह गोपालनगर के मल्लाह बस्ती में अग्निपीड़ित परिवारों को मदद के लिए पहुंच गए।सूर्यभान सिंह ने अग्निपीड़ित परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल,महिलाओं के लिए शॉल और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही आग से दो किराना दुकान में हुए नुकसान को देख उन्होंने दुकान के मालिक को भी आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि किराना दुकान को पुनः शुरू करने में मदद मिल सके।इस मानवीय पहल से पीड़ित परिवार को काफी राहत मिली है।भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि वे प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाली सहायता के लिए पूरी मदद करेंगे।उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी पूरी सहानुभूति पीडित परिवार के साथ है,और वो अपने स्तर से इन परिवारों को आर्थिक के साथ-साथ अन्य मदद देने के लिए पूरजोर प्रयास करेंगे।इस दौरान कौलाश साहनी,सूर्यदेव साहनी,सर्वदेव साह,विनोद सिंह,राम दुलारा यादव(क्षेत्र पंचायत सदस्य)हरे राम यादव,कमलदेव यादव,बाल भगवान साहनी,शरन गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।




















