

वर्षों से आस लगाए बच्चों का सपना आखिर पूर्ण हुआ मामला ग्राम पंचायत जयराम जोत कटरा बाजार गोंडा का आंगनवाड़ी भवन का विभाग के आदेश पर कार्य चालू हो गया है जिसे बनाने के लिए मनरेगा विभाग राज्य वित्त और बाल पोषाहार विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कार्य की जानकारी लेती ग्राम विकास अधिकारी सुश्री पूजा भारती ग्राम रोजगार सेवक सुधांशु धर मिश्र और प्रधान मोहम्मद तुफैल खान शीघ्र कार्य पूरा कराने का दिया आश्वासन







