Republic Day 2026: वाराणसी में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया ध्वजारोहण
चन्दौली वाराणसी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी में प्रशासनिक कार्यालयों में गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कैंप कार्यालय एवं कमिश्नरी परिसर में तथा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब एवं अपने कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अंग्रेजी शासन के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन, महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह और देश की आजादी की ऐतिहासिक यात्रा को याद करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।मंडलायुक्त ने कहा कि देश के निर्माण में बीते लगभग 200 वर्षों में अनगिनत कुर्बानियां दी गई हैं, इसलिए संविधान को आत्मसात करना और उसकी मूल भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना सभी का दायित्व है। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए अनवेरिफाइड एवं भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील की तथा नई पीढ़ी को इसके दुष्प्रभावों से बचाने पर जोर दिया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी को संविधान में उल्लिखित प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाने के साथ-साथ बालिकाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को उपहार वितरित किए। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
समारोह के अंत में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने एक बार पुनः सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाए रखने का आह्वान किया।





