

नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आगरा पुलिस की!!!
पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन में आगरा_पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही निरंतर जारी है:-
🔹थाना कागारौल पुलिस व साइबर सर्विलांस/काउंटर इंटेलिजेंस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता-
🔹अवैध शराब को अपमिश्रण कर अंग्रेजी शराब के रूप में स्टीकर लगाकर बिक्री करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
🔹अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर 74 पेटी अपमिश्रित शराब (अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख) तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गई।
🔹बाइटः- अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था श्री आदित्य
उप्र पुलिस..









