
*प्रेस रिलीज*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिहार क्षेत्र की तीन दिवसीय बैठक गया जी में आयोजित.
गया जी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बिहार क्षेत्र की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार एवं झारखंड प्रांत से आए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। तीनों प्रांतों से कुल लगभग 80 वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के प्रथम सत्र में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। अभाविप द्वारा वर्षभर चलाए जाने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों, छात्र जागरूकता अभियानों एवं संगठन विस्तार की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
द्वितीय एवं तृतीय सत्र में शिक्षा व्यवस्था से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, छात्रों के अधिकारों की रक्षा हेतु किए जाने वाले आंदोलनों, सामाजिक सरोकारों तथा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। पदाधिकारियों ने शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, छात्र कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना, छात्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रभावी योजनाएं बनाना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ठोस कार्यनीति तैयार करना रहा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री यज्ञवल शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संगठन के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभाविप छात्र हितों के लिए सदैव संघर्षरत रही है और आगे भी शिक्षा एवं समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने तथा छात्रों के बीच सक्रिय सहभागिता बढ़ाने का संकल्प लिया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़






