A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअमरेलीअम्बालाअलवरआगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकपूरथलाकरौलीकर्नाटककानपुरकोटाक्रिकेटगुजरातगुमलाङीङवाणा-कुचामनचित्तोरगढ़चुरूछत्तीसगढ़जमशेदपुरजयपुरजैसलमेरजोधपुर झारखंडझांसीतमिलनाडु तेलंगनादन्तेवाड़ादाहोददूदूदेशदौसाधमतारीधार्मिकधोलपुरनई दिल्लीनोहरपंजाबपालीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबलियाबलौदा बाजारबस्तरबाड़मेरबिहारबीकानेरभीलवाड़ामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहासमुंदमहुवामहेंद्रगढ़यमुनानगरराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023रामगढ़रायगढ़रायपुररेवारीलखीमपुरलखीमपुर खीरीलुधियानाशामलीशाहजहाँपुरशिमलासास नगरसिरोहीसिरोहीसिवानासूरतहनुमानगढ़हरियाणाहिमाचल प्रदेश

पंजाबी मैगजीन “पैड़ा”के प्रिंट संस्करण का विमोचन

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घड़साना द्वारा पंजाबी साहित्य को प्रोत्साहन हेतु किया गया।

गंगानगर के घड़साना में वैसाखी के पवन पर्व पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मान रमेश अरोड़ा द्वारा पंजाबी मैगजीन का विमोचन पंजाबी साहित्य लेखन और विद्यार्थियों में साहित्य अभिरुचियों को पैदा करने के लिए किया गया। स.बलजीत सिंह गुर जिला अध्यक्ष पंजाबी भाषा विकास समिति अनूपगढ़ ने बताया कि संपादक राजेंद्र साहू सह संपादक प्रो डा कुलदीप सिंह द्वारा राजस्थान में पंजाबी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए पंजाबी साहित्य मैगजीन पैड़ा की शुरुआत ई मैगजीन के रूप में2023में की गई।paidaan magazine.com पर पुराने एडिशन के पीडीएफ के रूप में उपलब्ध हैं।लोगो का भरपूर प्यार मिलने पर इसे प्रिंट के रूप में लाया गया।इसमें कविता गीत कहानी शोध पत्र विद्यालय एवम कॉलेज के विशेष कॉलम बनाए गए है। पैंडा मैगजीन के प्रिंट संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में पंजाबी भाषा विकास समिति अनूपगढ़ केजिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह गुर,जगमीत सिंह ,जगमीत सिंह रूमाना,लखबीर सिंह बराड़,मंगलप्रीत सिंह,जॉन पल सिंह,कुलदीप सिंह,गुरदीप सिंहसिधु,जसविंदर सिंह,जतिंदर सिंह बराड़,विशाल सिंह समलित थे।सभी ने पंजाबियों को इससे जुड़ने एवम सफल बनाने की अपील की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!