*अबैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर*
सड़कों पर लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर योगी सरकार एक बार फिर सख्त नजर आ रही है… इसी क्रम में झाँसी के राई का ताजिया से लेकर भैरों उनाव गेट तक अतिक्रमण हटाया गया,योगी के बुलडोजर को जहाँ अतिक्रमण दिखा उसे ढहा दिया गया,गुरुवार को झाँसी प्रसासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए राई के ताजिया से लेकर उनाव गेट तक दुकान और मकान के आगे नाली पर किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटवाया गया। अतिक्रमण करने वालों को कड़े लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि नाली के आगे फिर से अतिक्रमण किया गया तो ऐसी कर्यवाही होती रहेंगी.
सम्बन्धित अधिकारीयों ने बताया कि बरसात से पहले नालियों की सफाई कराई जाएगी इसलिए किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के दो वार्डों में अतिक्रमण पर अभियान चलाया गया है। जिसमे लगभग सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा नालियों पर चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इस दौरान शहर कोतवाली के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये कृत्य पार्षद की बदले की कार्यवाही है
संतोष झा झाँसी