पटियाला/27 जुलाई/ रिपोर्ट/एडिटर/
संजयशर्मा। पटियाला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु अनेकों प्रयास किया जा रहे हैं। ओर बड़े -बडे दावे किए जा रहे हैं कि इस मानसून में सरकारी विभागों द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम में प्रशासन द्वारा जनता को शामिल होना तथा सहयोग करने के लिए कहा जा रहा है। ओर इसके विपरीत पटियाला -सरहिंद रोड को चौड़ा करने का काम जोरों से चल रहा है। ओर रोड पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। पेड़ों के काटने को लेकर शहर कि समाजसेवी संस्थाओं तथा पयविरण प्रेमियों में रोष दिखाई दे रहा है। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि पयविरण की सुरक्षा के नियमों को दरकिनार नहीं किया जा सकता अगर पेड़ों की कटाई को नहीं रोका गया तो वडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।