A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअमरेलीअमेथीअम्बालाअलवरअलीगढ़आगराआजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकपूरथलाकर्नाटकाकानपुरकानपूरकृषिकोटाक्राइमखेलगरियाबंदगुजरातचित्तोरगढ़चुरूजमशेदपुरजयपुरजशपुरजैसलमेरजोधपुर झांसीटेक्नोलॉजीथाणेदेशधनबादधार्मिकधोलपुरनई दिल्लीनासिकपंजाबपुणेप्रताप गढ़प्रयागराजबरेलीबलियाबस्तीबाड़मेरबिजनोरबिहारबीकानेरबुलंदशहरबोकारोभादराभीलवाड़ामथुरामध्यप्रदेशमनोरंजनमहेंद्रगढ़मुंबईमेरठमौसमयमुनानगरराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारायगढ़रायपुररेवारीलखनऊलखीमपुर खीरीलुधियानाविदेशव्यापारशाजापुरशामलीशाहजहाँपुरशिक्षाशिमलाशिवपुरीसास नगरहनुमानगढ़हरदोईहरिद्वारहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पर्यावरण बचाने हेतु प्रशासन के दावो की खुली पोल।

अंधाधुंध पेड़ों की कटाई सरहिंद --पटियाला हाईवे बनाने के नाम पर।

पटियाला/27 जुलाई/ रिपोर्ट/एडिटर/‌

संजयशर्मा। पटियाला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु अनेकों प्रयास किया जा रहे हैं। ओर बड़े -बडे दावे किए जा रहे हैं कि इस मानसून में सरकारी विभागों द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम में प्रशासन द्वारा जनता को शामिल होना तथा सहयोग करने के लिए कहा जा रहा है। ओर इसके विपरीत पटियाला -सरहिंद रोड को चौड़ा करने का काम जोरों से चल रहा है। ओर रोड पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। पेड़ों के काटने को लेकर शहर कि समाजसेवी संस्थाओं तथा पयविरण प्रेमियों में रोष दिखाई दे रहा है। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि पयविरण  की सुरक्षा के नियमों को दरकिनार नहीं किया जा सकता अगर पेड़ों की कटाई को नहीं रोका गया तो वडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!