वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट
कुशीनगर / कसया, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे जिले में प्राईवेट कर्मचारियों के खिलाफ धड़ पकड़ चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन ने कसया तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निबंधन कार्यालय में कार्यरत एक व्यक्ति को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतू कसया थाने कि पुलिस को सौंप दिया। पूछ ताछ में वह अपना नाम मनोज यादव ग्राम भलूही मदारी पट्टी बताया। आश्चर्य कि बात तो यह है कि अपने जीविको पार्जन के लिए चंद पैसे पर कार्य करने वाले इन प्राइवेट लोगो के ऊपर तो कार्यवाही हो रही हैं किंतु इनको संरक्षण देने वाले लोगो के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं ?यह चर्चा का विषय है। आखिर में कोई प्राइवेट आदमी बिना किसी के रखे किसी कार्यालय में काम कैसे कर सकता है। इसका जवाब देह कौन है। क्या संबंधित कार्यालयों में काम करने वाले व्यक्ति के बारे में किसी को जानकारी थी। अगर जानकारी थी तो बाकी लोगो के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं।