Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

कांडी,सतबहिनी मंदिर के पास मेडिसिन फेंकने की कर्म में सुलझाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गढ़वा कांडी : विगत 15 मार्च को कांडी थाना के सतबहिनी मंदिर के पास जो मेडिसिन फेंकी गई

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से विगत 15 मार्च को कांडी थाना के सतबहिनी मंदिर के पास जो मेडिसिन फेंकी गई थी उस गुत्थी को गढ़वा पुलिस ने सुलझाते हुए पूरे मामले का उद्वेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार लोगों में उक्त मेडिसिन को फेकने का मुख्य आरोपी बीआरसी कांडी का ऑपरेटर सुमंत राम जिस पिकअप वाहन से मेडिसिन फेंकी गई थी उसके मालिक वहां मिथिलेश गुप्ता तथा चालक रामाशीष मेहता का नाम शामिल है। पुलिस स्टेशन में दवा फेंकने में प्रयोग किया गया पिकअप बहन तथा रजिस्टर भी बरामद किया है।यह जानकारी देते हुए आज पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बतलाया कि 15 मार्च 2024 को सतबहिनी मंदिर के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी दवा फेंकी गई थी । इस मामले में सार्वजनिक नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कांडी थाना में मामला दर्ज कर जब अनुसंधान शुरू किया गया तो पता चला कि उक्त दवा कांडी बीआरसी का था, जिसे राज्य की टीम के द्वारा जांच में आने के भय से ऑपरेटर सुमंत राम ने दवा फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सुमंत ने उक्त दवा को मिथिलेश कुमार गुप्ता खुटहेरिया निवासी के पिकअप भैन से अपने चालक मझिआंव थाना के बुढ़ीखांड़ निवासी रामाशीष मेहता के साथ सतबहिनी झरना के पास फेंका था। सुमंत राम कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव का मूल निवासी है। इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है । सुमंत राम ने पुलिस को अपने स्वीकारूकती बयान में अपनी गलती स्वीकार की है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!