A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

आरवीएस कप शतरंज प्रतियोगिता जारी पुरस्कार वितरण आज

आरा। भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित एवं रामविलास सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय आरवीएस कप भोजपुर जिला शतरंज प्रतियोगिता सफलता पूर्वक जारी है। आज के शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन आयोजन समिति की अध्यक्ष एवं आर वी एस पब्लिक स्कूल की निदेशक डॉ कांति सिंह द्वारा चाल चलकर किया गया।उन्होंने आपने संबोधन में कहा की भोजपुर में शतरंज को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन के अनुसार परिणाम घोषित किये गए जिसमे भोजपुर जिला अंडर 15 बालक वर्ग में चार चक्र समाप्ति के बाद परिणाम आयुष कुमार ने समरजीत कुमार को, आदित्य राज ने स्वराज संगम को, अमन कुमार ने मोहम्मद शम्स वाहिद को, असगर हुसैन ने सूर्यांश पंकज को, मयंक कुमार ने उत्कर्ष रंजन को, वंश ने आकाश कुमार पांडे को हराया।वहीं अंडर 15 बालिका वर्ग में तीन चक्र समाप्ति के बाद परिणाम अर्पिता सिंह ने सृष्टि कुमारी सिंह को, मुस्कान शर्मा ने जानवी कुमारी को सिमरन कुमारी ने आरोही शक्ति को चेष्टा चूड़ीवाला ने सफीना जहां को, ईशान्वी राज ने जिकरा जमाल को हराया।अंडर- 9 बालक बर्ग मेें तीसरे मैच के समाप्ति के बाद परिणाम देवांश तिवारी ने मोहित कुमार को, राजवीर राज ने सानू स्नेही को, अद्विक गौरव ने सूरज कुमार को, हर्षित प्रियदर्शी ने अनंत कुमार को हराया।अंडर – 9 बालिका वर्ग में तीसरे चक्र का परिणाम परी कुमारी ने दीक्षा कुमारी, अवनी प्रीषा ने तनवी को हराया।संघ के सचिव डॉ मो सैफ के अनुसार इस शतरंज प्रतियोगिता में आर वी एस पब्लिक स्कूल, डी पी एस, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, जीन पॉल स्कूल, एस एन मेमोरियल हाई स्कूल, उर्सेलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, जी डी गोइंका, दक्ष कैरियर स्कूल आरा आदि स्कूल से 118 शतरंज प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
डॉ कुमार विजयेश के अनुसार शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आर वी एस पब्लिक स्कूल के सभागार में एक बजे से होगा।आज के आयोजन मे वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, निधि कुमारी, शकील अहमद, आयुष दूबे, अज़ीज़ुर रहमान, अज़हरूद्दीन खान, वीरेंद्र कुमार सिंह, अनुराग पॉल, नरेंद्र, शशि कुमार सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!