मरम्मत के नाम पर लाखों का लूट, सालो पहले लगा बेंच व बिना मरम्मत हैंडपंप का हुआ भुगतान
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक ओर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात कहते है तो वही उनके ही अधिकारी कर्मचारी अपनी खाऊ कमाऊ आदत्त में व्यस्त हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर ग्राम पंचायतों जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं में जमकर गोलमाल किया जा रहा है। ठीक ऐसा मामला यहां जनपद सिद्धार्थनगर विकास खण्ड बढ़नी की ग्राम पंचायत तौलिहवा का प्रकाश में आया है। जहां आरआरसी बेंच, हैंडपंप मरम्मत, ब्लीचिंग पाउडर एंटी लार्वा साफसफाई पीएस में टाईल्स आदि के नाम पर लाखों का भुगतान श्री साई ट्रेडर्स व त्रिमूर्ति सप्लायर पर किया गया है जबकि दोनो फर्म का कही भी दुकान नही है न ही इनका कभी आजतक मनरेगा से भुगतान हुआ है पैसे निकलने के बाद भी कोई भी मरम्मत नही किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत तौलिहवा के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी के द्वारा) आपस मे बंदर बाट कर लिया गया है।
वही जब इस संबंध में ग्राम प्रधान, सचिव व सहायक विकास अधिकारी से बात करने पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर