
लोकेशन – जुन्नारदेव छिंदवाड़ा
रिपोर्टर सोनू उईके
कृषि विभाग द्वारा खरीफ कृषक सगोठी फसलों का लेकर की गई चर्चा
जुनारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत में बरेलीपार में कृषि विभाग की आत्मा परियोजना अंतर्गत खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र तामिया से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अहिरवार सर एवं पशुपालन विभाग से डॉक्टर विपिन सर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मरकाम सर आत्मा परियोजना से श्री सोनारे जी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल आई डी बाय डब्ल्यू सी से कृषि विशेषज्ञ परमानंद बेलवंशी जी एवं ग्राम पंचायत के कृषकों के अलावा अन्य कृषकों ने संगोष्ठी में भाग लिया जिसमें मक्का एवं अरहर धान तथा को दो कुटकी राम तेल फसलों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं प्राकृतिक एवं जैविक खेती विषय पर चर्चा की गई।