आवासीय योजना के लिए अधिग्रहण जमीन पर कब्जा लेने पहुंची VDA, मचा हड़कंप; लोगों ने किया प्रदर्शन
चन्दौली /वाराणसी विकास प्राधिकरण लालपुर आवासीय योजना के तहत अधिग्रहण जमीन पर बुधवार को कब्जा करने गई तो कब्जेदारों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कब्जेदारों के समर्थन में भाजपा नेता संग कई लोग सड़क पर उतर गए।वहीं, वीडीए का दावा है कि लालपुर आवासीय योजना के तहत जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है। न्यायालय ने भी वीडीए के पक्ष में फैसला दिया है। कब्जेदार जमीन को लेकर कोई साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे तो उस पर विचार जरूर किया जाएगा। हालांकि, वीडीए के अधिकारियों ने 16 अगस्त को कब्जेदार को जमीन से जुड़े प्रपत्र लेकर बुलाया है।
चांदमारी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर तीन-चार लोग टीन शेड लगाकर रहते थे। वीडीए उक्त जमीन पर कब्जा लेने के लिए विभिन्न तिथियों पर कई तो लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वीडीए ने जमीन से जुड़े कागजात लेकर कार्यालय आने को कहा लेकिन कोई नहीं आया। वे वीडीए के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर के लिए एक लेन सड़क तक जाम कर दिए।