
रिपोर्टर _गायत्री पाण्डेय
बलिया/ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट)का शोक सभा कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं पूर्व शिक्षक विधायक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी सिंह ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय रामबाबू शास्त्री संघ के प्रति संघर्ष एवं जुझारू प्रवृत्ति के धनी व्यक्ति थे। स्वर्गीय शास्त्री जी ने बलिया के अध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों के आवाहन पर बलिया में भी 14 दिन तक जेल में रहे। स्वर्गीय रामबाबू शास्त्री बरेली मुरादाबाद क्षेत्र से दो बार शिक्षक एमएलसी भी रहे। उपस्थित संगठन के पदाधिकारियो एवं शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उक्त शोक सभा में अरुण कुमार सिंह, अश्वनी तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, बालचंद राम ,राजेंद्र सिंह, अनुज कुमार सिंह ,जयंत सिंह, रामविलास विश्वकर्मा ,सुभाष सिंह, अखिलेश कुमार, नंदन कुमार ,पंकज यादव ,पारसनाथ यादव ,अरविंद कुमार पांडे ,भूपेंद्र सिंह ,रामलाल तिवारी ,रंजन कुमार, विशाल सिंह, सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह तथा संचालन जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव ने किया।