
➡लखनऊ- रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, सीएम की मौजूदगी में मिलेंगे 70 हजार रोजगार के अवसर, अंबेडकरनगर और अयोध्या में होने जा रहा रोजगार मेला,जनपद स्तरीय रोजगार मेला से युवाओं को मिलेंगी नौकरियां,18 अगस्त को अयोध्या में होगा वृहद रोजगार मेला का आयोजन, अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि में होगा आयोजन, कल अंबेडकर नगर में जनपद स्तरीय रोजगार मेला, करीब 50 कंपनियां प्रदान करेंगी 21 हजार रोजगार के अवसर, कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों के प्रोत्साहन किया जाएगा, युवा उद्यमियों के प्रोत्साहन का आधार बनेगी योजना, प्रोत्साहन का आधार बनेगी ‘CM युवा उद्यमी विकास योजना’, सीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर की थी योजना की घोषणा, 10 लाख MSME इकाइयों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य, 10 वर्षों में आर्थिक सहायता का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य, योजना अंर्तगत पहली किस्त में मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, पहली किस्त में मिलेगा 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, दूसरी किस्त में 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण.
➡सीतापुर – संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव मिलने का मामला, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया जोरदार प्रदर्शन, संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला था शव, परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत के बावजूद पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस-परिजन, मृतक के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, प्रदर्शन कर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की जा रही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस के द्वारा परिवार,ग्रामीणों को समझाने का प्रयास, संदना थाना क्षेत्र के कुसौली गांव का पूरा मामला.
➡उन्नाव- रकम दोगुना करने के नाम पर 200 लोगों से ठगी, अलग-अलग लोगों से 11 करोड़ की ठगी की गई, अलग-अलग स्कीम के नाम पर ठगे 11 करोड़ रुपये, लोगों ने घर और जेवर बेचकर लगाए अपने पैसे, आयज खान नाम के व्यक्ति ने की बड़ी ठगी, ठग ने फर्जी लूट दिखाकर 11 करोड़ रुपये किए हजम, आरोपियों ने घर में फर्जी लूट का रचा था खेल, पुलिस ने आयज, उसके साथी को किया गिरफ्तार, ठगी का शिकार लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं, किसी ने 5 तो किसी ने 10 लाख रुपए तक लगाए, सीओ ने मामले को देखते हुए लोगों के साथ की मीटिंग, रकम वापस दिलाने का किया जाएगा प्रयास- सीओ.
➡फतहेपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, बुजुर्ग का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की जताई आशंका, मृतक का भाइयों से हुआ था रास्ते को लेकर विवाद, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, असोथर क्षेत्र के रानीपुर नगर पंचायत असोथर का मामला.
➡मेरठ – मवाना में रिश्वत लेते लेखपाल लोकेश शर्मा गिरफ्तार, आय, जाति प्रमाण पत्र के लिए वसूले थे 5 हजार रुपये , एंटी करप्शन टीम ने तहसील के बाहर की गिरफ्तारी, मवाना थाने में दर्ज हो रहा रिश्वतखोर लेखपाल पर केस
➡मेरठ- रास्ते में BA की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्रा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, शोहदे ने छेड़छाड़ कर छात्रा के कपड़े फाड़े, शिकायत करने पर छात्रा के माता-पिता की पिटाई, शिकायत के बाद थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई, आरोपी शोहदे की बहन PRD में है तैनात, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप,SSP से शिकायत, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक इलाके का मामला.
➡आगरा – काशीराम नगर परियोजना के फ्लैटों पर अवैध कब्जा, कालिंदी विहार में बने फ्लैट में लोगों ने किए कब्जे, अवैध कब्जे की सूचना पर आवास विकास परिषद् की कार्रवाई,. प्रवर्तन टीम ने अवैध कब्जा हुए फ्लैटों को कराया खाली, आवास विकास परिषद के कुल 300 फ्लैट थे बने, 120 फ्लैट किए जा चुके है अबतक आवंटित, अधनिर्मित फ़्लैटों पर लोगों ने किया था अवैध कब्ज़ा, कई फ्लैटों में से ईंट सहित कई समान उखाड़ ले गए लोग.
➡अलीगढ़- इगलास कस्बा में चोरों ने मकान को बनाया निशाना, सामान चुराने के दौरान मकान स्वामी की खुली नींद, मकान स्वामी ने चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया, 2 महीने में डेढ़ दर्जन चोरियों को अंजाम दे चुके हैं चोर, अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके की घटना.
➡मेरठ- रास्ते में BA की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्रा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, शोहदे ने छेड़छाड़ कर छात्रा के कपड़े फाड़े, शिकायत करने पर छात्रा के माता-पिता की पिटाई, शिकायत के बाद थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई, आरोपी शोहदे की बहन PRD में है तैनात, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप,SSP से शिकायत, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक इलाके का मामला.
➡आगरा- आगरा की पॉश कॉलोनी में अजब-गजब की चोरी, युवक गेट पर टंगे कपड़े चोरी कर ले गया, स्कूटी से आया युवक कपड़े चोरी कर ले गया, स्कूटी की डिग्गी में कपड़े रखकर युवक फरार,ताजगंज थाने की पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी का मामला.
➡दिल्ली- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए-EC, लोकसभा चुनाव में हमने कई रिकॉर्ड बनाए-EC, लोकसभा चुनाव ने पूरी दुनिया को संदेश दिया-EC, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान आज , J&K में बूथ पर लंबी कतारें दिखी- EC,जम्मू कश्मीर में लोग जल्द चुनाव चाहते है-EC, घाटी में लोगों ने बुलेट नहीं बैलेट को चुना-EC, जम्मू कश्मीर में 87.09 लाख वोटर हैं- EC, घाटी के लोगों ने हिंसा को नकारा है-EC, J&K की आवाम तस्वीर बदलना चाहती है-EC, जम्मू कश्मीर में 11800 बूथ होंगे- EC, जम्मू कश्मीर में 360 मॉडल बूथ होंगे-EC.
———————————————————-