A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

ग्रामीण क्षेत्रों में भी एकजुटता और उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस

कुरुक्षेत्र के गांव किशन पूरा के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस एकजुटता और उत्साह से गांव के सरकारी स्कूल में मनाया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चो द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सबसे पहले स्कूल के प्रांगण में स्कूल की पूर्व छात्रा भारती द्वारा तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान के साथ ही सभी ने सलामी दी। इसके पश्चात स्कूल के विधार्थियो ने देश भक्ति से संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर गांव के सरपंच संजीव कुमार ने कहा कि हम सभी 78 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। इस मौके पर सभी को कसम लेनी चाहिए कि वो देश की एकता और अखंडता को हर हाल में बनाए रखेंगे। और किसी भी देशविरोधी ताकतों का मिल कर मुकाबला करेंगे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: video;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 82.0;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: 0;
weatherinfo: null;
temperature: 50;
मुख्याध्यापिका पुष्पलता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को जात पात से ऊपर उठकर देश की एकता और उन्नति के लिए काम करना चाहिए। छात्रों से कहा की उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलो और दूसरी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए।

इस अवसर पर सरस्वती बुक डिपो द्वारा स्कूल के जरूरत मंद छात्रों को वर्दी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच संजीव कुमार , पंच अशोक कुमार, बीर सिंह, इसम सिंह, बरखा , जय नारायण , गुरमीत सिंह, रमेश, रणवा, सोनू ,मोदी आदि ग्रामवासियों के साथ साथ पुष्पलता मुख्याध्यापिका,सोनिया प्राथमिक पाठशाला प्रभारी,राम करण,राजेश कौशिक,कंचन,शीला, सरिता, बीना रानी,नीलम नारंग, रेखा,कलावती,वीना देवी आदि मौजूद रहे।
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (0.58194447, 0.59375);
modeInfo: ;
sceneMode: 128;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 70.0;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: 0;
weatherinfo: null;
temperature: 50;

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!