A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अनुविभाग देवभोग अंतर्गत 10 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन 20 सितंबर तक आमंत्रित

6 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रावधान के तहत उचित मूल्य दुकान के युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत 10 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के किए आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुविभाग देवभोग अंतर्गत के उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु जिस किसी भी संबंधित ग्राम पंचायत, संस्था, समूह, समिति को आवेदन प्रस्तुत करना है वह 20 सितंबर 2024 बजे तक एसडीएम कार्यालय देवभोग में प्रस्तुत कर सकते है। एसडीएम देवभोग ने बताया कि सुकलीभाठा नवीन, पुरनापानी, कोड़कीपारा, उसरीपानी, मुंगिया, सुकलीभाठा (पुराना), बरकानी, सरगीगुड़ा, घुमरगुड़ा एवं भतराबहली में एक-एक दुकान आबंटित किया जाना है। उक्त के लिए ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति एवं राज्य सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम से उपयुक्त क्षेत्रों में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आबंटित करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत एवं वन सुरक्षा समिति के अतिरिक्त इच्छुक संस्था का पंजीयन विज्ञापन दिनांक से कम-से-कम 03 माह एवं उसके पूर्व का होना चाहिए तथा उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। एसडीएम देवभोग ने बताया कि विलंब, त्रुटिपूर्ण एवं अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!