A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बाढ़ से बचाव हेतु जिले के नागरिकों से की अपील

कलेक्टर ने नावघाट, झूलापुर, रपटापुल एवं संगमघाट का निरीक्षण किया

 

कोई भी नागरिक बाढ़ में नदी पार न करें और घाटों व तटों से दूरी बनाएं

कलेक्टर ने नावघाट, झूलापुर, रपटापुल एवं संगमघाट का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले में हो रही अति वर्षा के कारण नर्मदा नदी सहित अधिकांश नदी नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नदियों के घाट व तट डूब गए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है कि नर्मदा नदी सहित अन्य नालों के घाट व तटों के किनारे न जाए। बाढ़ होने की स्थिति में नदी नाले पार न करें। कोई भी नागरिक नर्मदा नदी सहित अन्य नदी नालों में स्नान करने न जाए और कोई भी धार्मिक या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न करें। उल्लेखनीय है कि मंडला जिला सहित उसके निकटतम जिले डिंडोरी और बालाघाट में हो रही लगातार बारिश से जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं। जिससे जिले के कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। जिले में नर्मदा नदी सहित उसकी सहायक नदियां भी उफान पर है इसलिए नर्मदा नदी में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों के घाट व तट डूब गए है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को नगरपालिका क्षेत्र मंडला के घाट व तटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से बचाव हेतु एवं जल भराव की सूचना देने व मुनादि करने के निर्देश दिए। जिससे जल भराव क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जा सकें। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल को तैनात रहने को कहा। किसी भी नागरिक को नदी के घाटों व तटों के किनारे न जाने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। रात्रिकालीन में घाटों के किनारे बचाव दल को आवश्यक उपकरण रस्सी, लाईफ जेकेट, टॉर्च इत्यादि सहित तैनात रहने को कहा। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में कोई भी नागरिक स्नान न करे, न ही कोई धार्मिक या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न करे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बचाव दल के लोग मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!