जनसुनवाई में पहुंची 18 शिकायतें, त्वरित बड़ीसमाधान का मिला भरोसा
झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाने की अध्यक्षता में लैकरा पंचायत कार्यालय में संयुक्त जनसुनवाई शिविर मंगलवार को हुआ इस शिविर में कुल 18 शिकायत है दर्ज की गई। जिसमें चार सामूहिक एवं 14 व्यक्तिगत सीखते हैं, कुलेमुरा अंतर्गत सालहेटिकरा गांव के रुगूडी बं।ध (चंदन तलाव )
को सरक्षित करने, खूटामाल ग्राम पंचायत किसान पंजीकरण मे नारायणी एसएचजी ग्रुप की अनियमियता गांव की शराब भट्टी बंद करना, अबैध देसी शराब भट्टी तोड़ने आदि की शिकायतो पर सुनवाई हुई, इसी प्रकार शिविर में विभिन्न व्यक्तिगत शिकायत सुनी गई, रेड क्रॉस की ओर से एक व्यक्ति को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी गई। जिलाधीश ने अधिकारियों को शिकायतो का त्वरित निस्तारन करने का निर्देश दिया हैं इस सिविर में एसपी सिमत पी परमार, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी प्रवीण कुमार नायक अप जिलाधी सब्यसाची पडा, पंचायत समिति अध्यक्ष संजीत कुमार नायक, जिला मुख्य चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जय कृष्ण वीडियो आलेख घटा सहायक जिला धीश उमाकांत प्रधान सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।