भूमिहीनों को नियुक्ति और जमीन की उचित कीमत दे माइंस प्रबंधक
झारसुगुड़ा संबलपुर रेगाली प्रखंड अंतर्गत खेड़ा माइंस के स्थानीय निवासियों ने भूमिहीन लोगों को कंपनी में काम दिलाने जमीन का सही मूल्य देने तथा कंपनी से प्रदूषण दूर करने की मांग को लेकर माइंस के मुख्य द्वार पर आंदोलन शुरू कर दिया है। इस कारण खिंडा माइंस को पहले दिन करोड़ का नुकसान हुआ, झारसुगुड़ा प्रखंड की दो पंचायत तथा संबलपुर की खिंडा पंचायत के लोगों ने कंपनी द्वारा ली गई जमीन का कम मूल्य देने का आरोप लगाया, दूसरी और संबलपुर तथा झारसुगुड़ा क्षेत्र के लोग कोयला खदानों के कारण प्रदूषण से त्रस्त हैं। झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक का दीपाली दास के नेतृत्व में शनिवार सुबह जनाआंदोलन शुरू किया गया। झारसुगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष चित्रैणी पटेल जिला पार्षद दखबरी यदा पाली सरपंच खगेश्वर नायक मालदा सरपंच रिंकी सिंह दामोदर नाथ मकरध्वज प्रधान परीक्षित सेट सरोज साहू राधा बल्हाव सिंह पल्लव सिंह रिंकूप्रधान प्रफुल्ल पान उपस्थित थे आंदोलन में दास ने खदान प्रबंधक को चेतावनी दी की खदानों के लिए ग्रामीणों से ली गई जमीन का उचित और बाजार मूल्य उन्हें दिया जाए जमीन खोने वाले परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाए, और खदानों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाया जाए, उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण और प्रभावित लोगों की मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन जनआंदोलन का रूप ले लेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी खदानों प्रबंधन की होगी।