श्रवण साहू,धमतरी। राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी व विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चन से प्रारंभ हुआ ।मुख्य अतिथि निरंजन साहू जिला संगठक रासेयों ,अध्यक्षता प्राचार्य एस रामटेके, विशेष अतिथि देवी भूमिका भगवताचार्य धमतरी, गजानद साहू मनोवैज्ञानिक व बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे ।छात्राएं प्रेमलता, यूरेखा, उपासना, ओशी गोस्वामी के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
निरंजन साहू ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम स्वयं सेवकों में नई ऊर्जा का संचार करता है ।एनएसएस के ए बी व सी प्रमाण पत्रों में बोनस अंक प्रदान किया जाता है । आर डी सी परेड, राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार, स्वयं सेवक रासेयो के माध्यम से प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन कर सकते हैं ।देवी भूमिका ने कहा कि मानव सेवा ,समाज सेवा, प्रकृति सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है स्वयं सेवक रासेयो में रहकर अनुशासन, समय का महत्व , धैर्य , सेवा ,परिश्रम व सहयोग की भावना से कार्य कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।बेटियां माता-पिता व गुरुजनों से मार्गदर्शन लेकर ही आगे बढ़े व उनका सम्मान करें। गजानद साहू ने बच्चों के चार अधिकार व उनके नियमों से अवगत कराया ।जीवन जीने का अधिकार ,सुरक्षा संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार ,विद्यार्थी या पालक नशापान से सदैव दूर रहें नशा नाश की जड़ है कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह ,पेन डायरी, प्रदान किया गया ।
आभार प्रदर्शन व्याख्याता राकेश कुमार साहू ने किया ।इस अवसर पर एल. एन .साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर ,गोपेश साहू ,डोमन ध्रुव, राहुल सोनकर, रेखा देहारी,स्वाती सोरी, दीप्ति शुक्ला ,लखनतीन, उमाकांत, ओमेश ,राकेश ,लोमिन, मुस्कान, रूपा, दुर्गा, जिज्ञासा, वंदना, वर्षा, ललिता, मोनिका, नम्रता आदि छात्र-छात्राएं व स्वयंसेवक उपस्थित थे।