गीदम, 21 सितम्बर 2024। नगर पंचायत गीदम मेंओबीसी सर्वे कार्य घर घर जाकर किया जा रहा है, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित निर्णय के पारिपालन में राज्य शासन के अधिसूचना के माध्यम से छ.ग. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया है। जिसका मुख्य कार्य माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के पिछड़ेपन का गहन सर्वेक्षण/अध्ययन कार्य कर स्थानीय निकायों में आरक्षण का प्रतिशत तैयार कर राज्य शासन को यथोचित अनुशंसा प्रेषित किया जाना है। नगर पंचायत गीदम क्षेत्रांतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी मुकेश कोर्राम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बी.एल.ओ. को अन्य पिछड़े वर्गों की संख्या के आंकलन के लिए एक अलग प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है ताकि आंकड़े एकत्रित कर सके। अन्य पिछड़े वर्गों की जनसंख्या का वार्डवार आंकलन कर तत्काल सर्वे कार्य दिनांक 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक किया जा रहा है और यह कार्य शीघ्र संपन्न करके प्रशासन को उचित प्रतिवेदन दिया जाएगा है। स्थानीय नागरिकों से ओबीसी सर्वे कार्य में सहयोग देने की अपील की गई है।
2,507