आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना ही प्राथमिकता – डीएम
शासन की मंशा के अनुसार डीएम विशाख अय्यर आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को लेकर गंभीर हैं । उन्होंने बुधवार को तहसील से संबधित आईजीआरएस की शिकायतो को लेकर मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण कराया । मडराक निवासी आईजीआरएस शिकायतकर्ता सुनीता देवी ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया कि ग्राम मडराक में गाटा संख्या 810 रकबा 0.035 हेक्टर भूमि जो कि सरकारी जमीन है उसे कब्जामुक्त कराया जाए । जिलाधिकारी के समक्ष तहसील कोल की राजस्व , नगर पंचायत व पुलिस टीम ने सरकारी जमीन का सीमांकन करते हुए कब्जा मुक्त कराकर सुरक्षित किया । जिलाधिकारी ने इसके साथ ही धनीपुर निवासी आईजीआरएस शिकायतकर्ता विनोद कुमार शिकायत ग्राम धनीपुर में गाटा संख्या 39 रकबा 0.069 हेक्टर भूमि जोकि नाली के रूप
उसे कब्जामुक्त कराया जाए । जिस पर जिलाधिकारी के समक्ष तहसील कोल की राजस्व टीम ने सीमांकन करते हुए नाली को जेसीबी द्वारा शिकायतकर्ता सहित दूसरे पक्ष की उपस्थिति में खुदवाते हुए समस्या का निस्तारण किया ।