vande bhart Live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम की रीपोर्ट
सरकारी राशि हड़पने वालों की खैर नहीं,नीलम पत्र वादों की होगी साप्ताहिक समीक्षा, वारंट का तमिला शीघ्र करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नीलम पत्र वादों की सुनवाई तेज करने तथा सरकारी राशि वसूलने की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।उन्होंने समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक करके उपरोक्त निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि राजस्व पर्षद के निर्देश के आलोक में नीलम पत्र वादों की साप्ताहिक समीक्षा होगी,जिसमें सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना होगा। उन्होंने सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर को निर्देश दिया कि वे वाद के अनुसार अपने न्यायालय की तिथि व समय निर्धारित कर दें तथा इसे नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दें। उन्होंने सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर को निर्देशित किया कि प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन नीलम पत्र वाद की सुनवाई करें तथा सरकारी राशि वसूलने पर ध्यान दें।
उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी वारंट के मामले का शीघ्र तमिला करें। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर नीलाम पत्र वाद को देखने के लिए अलग व्यक्ति चिन्हित कर दें ताकि ससमय इसकी कार्रवाई की जा सके। मोहनिया थाना में 438, कुदरा में 370 रामगढ़ थाना में 324,भगवानपुर में 327 लंबित वारंट पर जिला पदाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय को इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिस नीलाम पत्र पदाधिकारी के पास वाद की संख्या अधिक है , वे सप्ताह में अधिक दिन अपना कोर्ट रखें और वाद की सुनवाई में अधिक दिन का इंटरवल भी ना दें।
अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बैठक में पंजी 9 एवं 10 के मिलान का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में एलडीएम बैंकिंग को भी बुलाया जाए तथा जो देनदार राशि वापस कर चुके हैं उनके वाद को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया गया।
अपर समाहर्ता ने नीलम पत्र वादों के स्कैनिंग की धीमी प्रगति पर अंचलाधिकारी चैनपुर एवं अधौरा पर अप्रसन्नता जाहिर की तथा 10 दिनों के भीतर सभी लंबित वादों का स्कैनिंग अपलोड करने का निर्देश दिया।
जिला नीलम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 17217 मामले लंबित हैं तथा लगभग 362 करोड़ रुपए की राशि देनदारों के पास लंबित है जिसे वसूलने के लिए राजस्व पर्षद से नए निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक करके सभी हितधारकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।इस मामले में जल्द ही कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
इस बैठक में अपर समाहर्ता,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी,जिले के सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर सहित सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।