A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशदेशमाऊ

मधुबन में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान

टारगेट पर रहे बड़े बकायादार, 1.80 लाख की वसूली, 18 कनेक्शन कटे

मऊ के मधुबन में  बुधवार को बिजली विभाग द्वारा जोरदार चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग द्वारा इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। विभाग के टारगेट पर बिजली बिल के बड़े बकायादार रहे। एसडीओ दोहरीघाट अंबिका प्रसाद की अगुवाई में चले इस अभियान में 1.80 लाख से अधिक की राजस्व वसूली हुई।

बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

चेकिंग अभियान के दौरान विभाग द्वारा 18 बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे गए। 7 उपभोक्ताओं के लोड को बढ़ाया गया। 5 लोगों के घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में परिवर्तित किया गया।

 

विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से भयभीत दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिलों का भुगतान किया। ऐसे में विभाग को राजस्व वसूली के रूप में एक लाख 80 हजार से अधिक की वसूली हुई।

उपभोक्ताओं की बिल सम्बंधित दिक्कतों का निस्तारण

इस दौरान दरगाह की पकड़ी चौक पर विभाग द्वारा कैंप भी लगाया गया। इसमें उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया। खुद एसडीओ ने लोगों की दिक्कतों को सुना और बकाया बिलों में आवश्यक सुधार किये। समाधान कैंप में 32 उपभोक्ताओं के दिक्कतों का निस्तारण किया गया।

समय से भुगतान का निर्देश

समाधान कैंप में उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए एसडीओ अंबिका प्रसाद ने कहा कि अधिशासी अभियंता मऊ के निर्देश के क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं के बकाया बिल संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। साथ में बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। इस लिए उपभोक्ता समय से अपने बकाया बिलों का भुगतान करें। देश हित में कम से कम बिजली का उपयोग करें। चोरी से बिजली का उपयोग बिलकुल न करें। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह सभी मौजूद रहे

इस दौरान अवर अभियंता अरुण पांडे, दया प्रजापति, नोडल अधिकारी आशीष कुमार, मदन यादव, विजय सिंह, शत्रुघ्न चौहान, रमेश सिंह, राजेश सिंह, अरुण कुमार, सुभाष आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!