कुशीनगर, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने A+, और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग B, C एवं E थी, उन्हे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम कराते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ ग्रेडिंग एवं रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं एवं परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। सितंबर माह में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग विकास कार्यों में सम्मिलित रूप से तृतीय रही है, इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हों। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है। जिन विभागों का लक्ष्य अक्टूबर में निर्धारित है या जो आवेदन आपके विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित उन्हे शीघ्र समयांतर्गत निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि सितंबर माह की रैंकिंग के अंतर्गत डे एनआरएलएम बैंक लिंकेज, तथा बीसी सखी , जल जीवन मिशन,पर्यटन विभाग की स्टेट सेक्टर की योजनाओं, पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत नई सड़कों के निर्माण के लक्ष्यों में *सी* ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है, जो कि किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 15 वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत जिला पंचायत राज विभाग, मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों को उपस्थिति निर्माण कार्य सीएमआईएस अंतर्गत *बी* रेटिंग तथा फैमिली आईडी (नियोजन ) को ई रैंक प्राप्त हुई। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को शीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति करने तथा खराब काम करने वाले बीसी सखी की बैठक कर उन्हें प्रोत्साहित करने एवं बाकी को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जो शिकायतें जल आपूर्ति, टंकी निर्माण, रोड रेस्टोरेशन, रेट्रोफिटिंग, हर घर नल जल कनेक्शन में पूर्व की बैठकों में मिली है उनका सकुशल निस्तारण करें ।उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आए आवेदनों को बीडीओ और एसडीएम की सहायता से शीघ्र निस्तारित कराए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को फैमिली आईडी बनाने तथा उसके बनाने से आम जनमानस को होने वाले लाभ के बारे में शासनादेश का विस्तारपूर्वक अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत बिलों के सुधार के लंबित मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली गई, स्पष्ट उत्तर नहीं देने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी प्रकट की गई तथा अगली बैठक में एस. ई. विद्युत तथा समस्त एक्स. ईएन विद्युत को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिनका एनपीसीआई तथा आधार पेंडिंग दिखा रहा उनकी सूची बना लें तथा उनके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर उन लाभार्थियों को लाभ दिखाने का प्रयास करें।
डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न
जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की गई। बैठक दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वर्षा काल 2025- 26 हेतु वृक्षारोपण स्थल की कार्यवाही, 2024 वर्षा काल में आरोपित किए गए पौधों की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट, उनकी सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग, आयरन ट्री गार्ड, बंबू ट्री गार्ड, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों, बनाए गए स्मृति वनों, आयुष वनों, मित्र वन, कुश वन आदि की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग शत प्रतिशत हो जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित न हों, सभी अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें।
समीक्षा बैठक में डीएफओ श्री वरुण , जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, डीईएसटीओ श्रवण कुमार सिंह, संदीप , जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविंद्र, डीसी मनरेगा राकेश, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, डीसी एनआरएलएम सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।