A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

बंशीधर नगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही नहीं गारंटी की गारंटी है। भानु

बंशीधर नगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही नहीं गारंटी की गारंटी है।नामांकन सभा में उमड़ा जन सैलाब यह बता रहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही नहीं गारंटी की गारंटी है।नामांकन सभा में उमड़ा जन सैलाब यह बता रहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है। उक्त बाते स्थानीय गोसाईबाग मैदान में आयोजित भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्ट झामुमो की सरकार का बिदाई प्रारंभ हो गया है ।

23 नवम्बर को राज्य में भाजपा की सरकार बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजय जुलूस लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रारंभ हो गया है। जिसका परिणाम हरियाणा का चुनाव में हरियाणा की जनता ने भाजपा की बहुमत की सरकार बना।उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ महाराष्ट में भी भाजपा की सरकार बनने जा रहा है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी वादा किया वह पूरा हुआ। भाजपा ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाया, अयोध्या में रामलला का मंदिर बनवाया सहित सभी कार्य पूरे किए।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो भवनाथपुर को अनुमंडल व बंशीधर नगर को जिला बनाएंगे। भाजपा सरकार बनते ही बंगलादेश घुसपैठियों को भगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की निकम्मी सरकार को पुरे राज्य से सफाया कर राज्य के लोगो को एक स्वच्छ और मजबूत सरकार देने का काम कीजिए ।उन्होने कहा की इस जीत श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करेंगे। उन्होने यह कमल भवनाथपुर ही नही पुरे राज्य मे खिलेगा और राज्य की शीर्ष सत्ता पर आसन होगा। वर्तमान हेमंत सोरेन के पांच वर्षों के कार्यकाल मे जनता उब चुकी है इसका हिसाब किताब 13 नवंबर करने जा रही है।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल मे भ्रष्टाचार कमिशनखोरी लुट-खसोट बलात्कार प्रपंच का जनता मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होने कहा की हेमंत सोरेन के कार्यकाल मे ट्रांसफर पोस्टिंग को व्यवसाय और उद्योग बनाना राज्य के पढ़े लिखे युवाओं का नौकरी छीन लेना इन सब से जनता परेशान हो गई है।उन्होंने कहा कि चाहे जितने लोग एक हो जाएं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से खिलेगा कमल ही। नामांकन सभा को उतर प्रदेश के राबर्ट्सगंज विधानसभा के विधायक भूपेश चौबे, चंदौली के सांसद साधना सिंह, श्रवण सिंह गौड़, सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, राजीव रंजन तिवारी, वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, दयानंद भगत, विकाश स्वदेशी,इंद्रमणि जायसवाल, लक्ष्मण राम, अशोक सेठ, कुमार कनिष्ठ, मुकेश चौबे, विक्रांत सिंह, राजा सिंह, भाजपा नेत्री अनीता देवी, लवली आनंद, बिजया लक्ष्मी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। नामांकन सभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने रोड शो किया। रोड शो भवनाथपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!