*समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत… अगले महीने में नौसेना में शामिल होगा INS तुशील, इन हथियारों से है लैस*
रूस में बना गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील जहाज लंबे इंतजार के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने जा रहा है. दिसंबर में इसकी डिलीवरी इसी साल दिसंबर में भारत को देने जा रहा है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस का दौरा करेंगे और 9 दिसंबर को कैलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे।
*सूत्रों के मुताबिक, कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद आपूर्ति बाधाओं के कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. रूस भारतीय नौसेना के लिए चार अत्याधुनिक फ्रिगेट का निर्माण कर रहा है. और 9 दिसंबर को पहले शिप की डिलीवरी होने जा रही है. इसके शामिल होने से इंडो-पैसिफिक में उभरती रणनीतिक चुनौतियों के बीच इससे भारत की नौसैनिक शक्ति को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।*