- Lakhimpur Kheri News: पाकिस्तानी खातेदार की 116 बीघा शत्रुसंपत्ति राज्य सरकार में चिहित
धौरहरा तहसील क्षेत्र के अमेठी ग्राम पंचायत की खेतौनी खाता संख्या 1495 की गाटा संख्या 1495 रकबा 4.0100, व गाटा संख्या 1940 रकबा 2.2500, व गाटा संख्या 2055 रकबा 3.1810 हेक्टेयर कुल रकबा 9.441. हेक्टेयर है। यह जमीन खातेदार मोहम्मद सद्दीक अहमद पुत्र निहाल निवासी धौरहरा वारिद हाल निवासी पाकिस्तान राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी।
इस 116 बीघा शत्रु संपत्ति पर सरकार का नहीं, बल्कि धौरहरा कस्बे के ही भू-माफिया का कब्जा दशकों से चला आ रहा था। इस जमीन को हथियाने के लिए अमेठी गांव में चकबंदी का इंतजार किया गया। जब चकबंदी शुरू हुई तो पाकिस्तान गए खातेदार मोहम्मद सद्दीक को अपना रिश्तेदार बताकर वरासत के लिए चकबंदी अधिकारी के न्यायालय में कमर अली आदि के नाम से दावा पेश किया गया।
चकबंदी अधिकारी ने मामले की सुनवाई एवं साक्ष्यों के आधार पर वरासत कमजोर पाई और उक्त भूमि को राज्य सरकार में निहित कर दिया।
——
आदेश के बाद भी शत्रुसंपत्ति पर काबिज हैं दबंग
धौरहरा। पाकिस्तान गए खातेदार मोहम्मद सद्दीक वारिदहाल पाकिस्तान खतौनी में दर्ज है, बावजूद इसके उस भूमि पर धौरहरा के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अब उक्त 116 बीघा जमीन राज्य सरकार में निहित होने के आदेश के बाद भी उक्त भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।
——-
इस जमीन पर चल रही है प्रक्रिया
अमेठी ग्राम पंचायत की 116 बीघा भूमि तो चकबंदी अधिकारी ने राज्य सरकार में निहित कर दी। अभी भी हौकना मटेरा ग्राम पंचायत के खातेदार अब्दुल वली, राबिया खातून, अब्दुल हफीज जो 1947 के बंटवारे में पाकिस्तान चले गए थे। उनकी चार सौ बीघा जमीन हौकना मटेरा ग्राम पंचायत में है। इस भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित करने के विधिक प्रक्रिया चल रही है।
———
पाकिस्तान गए खातेदार की अमेठी स्थित 116 बीघा भूमि चकबंदी अधिकारी ने राज्य सरकार में निहित की है एवं हौकना मटेरा की भूमि पर कार्रवाई चल रही है। दोनों भूमि से अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा।
-राजेश कुमार एसडीएम धौरहरा