दीनदयाल प्रजापति की रिपोर्ट
सीधी। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ के नेतृत्व में आगामी 30 नवंबर को रेल रोको आंदोलन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आंदोलन क्षेत्रीय लोगों द्वारा भदौरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज बनाए जाने तथा शक्तिपुंज सहित अन्य प्रमुख गाड़ियों के शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज की मांग को लेकर किया जा रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ ने बताया है कि प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय लोगों की एक लंबे अर्से से चली आ रही दोनों ही प्रमुख मांगों पर शिवाय आश्वासन के आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
शंकरपुर भदौरा सीधी जिले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है यहां पर यात्री वाहनों के खड़े होने से न सिर्फ क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा इसके बावजूद भी रेल प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय लोगों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है इसीलिए आगामी 30 नवंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।